संघ की मजबूती को लेकर परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ ने जिला कमिटी का किया विस्तार
- संजय यादव को जिला महासचिव रवि कुमार को संयोजक बनाया गया
अमनौर (सारण)। जिला के भीम राव अम्बेडकर स्मारक परिसर में सोमबार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के संघीय पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव संजय राय ने किया।प्रखण्ड इकाई के संघीय अधिकारी ने संगठन की मजबूती को लेकर अपना बिचार प्रकट किया। इस दौरान सभी शिक्षक प्रतिनिधि के सहमति से जिला संघ के रिक्त पदों पर संगठन का विस्तार किया गया। जिसमे सर्बसम्मति से संजय यादव को जिला के महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया।वही जिला संयोजक रवि कुमार सिंह, व एसरारुल हक को अल्पसंख्यक समुदाय के जिला अध्यक्ष बनाया गया।जिला उप सचिव के पद पर ललन राय परसा, एवम जिला प्रवक्ता तीजामुद्दीन,मीडिया प्रभारी सुनील सिंह,संयुक्त सचिव सीमा भारद्वाज को बनाया गया। जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि संघ के विस्तार करने से जिला कमिटी पहले से काफी मजबूत हुई,हमलोग शिक्षक संघर्ष के साथी है,शिक्षकों के मान सम्मना उनकी हर समस्याओ के लिए हम एक जुट होकर लड़ते रहेंगे।जिला सचिव संजय राय ने नव नियुक्त संघीय अधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा और शिक्षक दोनों देश व समाज के उत्थान के लिए जरूरी है, शिक्षक स्वयं को भूखे रहकर देश के भविष्य को गढ़ते है। ये आत्मसमान के भूखे है। इस दौरान हवलदार मांझी, अमनौर प्रखण्ड अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा, बृजेश कुमार राय, बिनोद यादव, मुकेश कुमार, सुनील सिंह,बबलू कुमार सिंह, रिंकू अहमद,स्वामी नाथ राय, गजेंद्र राय, अनिल दास, सतेंदर सिंह, राजू सिंह,योगेंद्र राम, प्रभात कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा