राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर खेल से अपनी पहचान बनाने वाले दिव्यांग खिलाड़ी को एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने किया सम्मानित
अमनौर (सारण)। राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर खेल से अपनी पहचान बनाने वाले दिव्यांग खिलाड़ी को अमनौर में सम्मानित किया गया। सोमवार को स्थानीय मीडिया सेंटर में मीडिया सेंटर के अध्यक्ष कुलदीप महासेठ की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में व्हीलचेयर बास्केटबाल के दिव्यांग खिलाड़ी दिपक कुमार सिंह को राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रीय आजात शत्रु आवार्ड तथा बिहार खेल सम्मान 2020-21 बिहार पैरा स्पॉट्स एशोसिएशन द्वारा ब्रेवेस्ट ऐथलीट ऑफ द ईयर का खिताब के साथ साथ बिहार खेल सम्मान 2020-21 में राज्य खेल पुरस्कार(राष्ट्रीय श्रेणी) मिलने पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर भावी एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन, थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम, सीओ सुशील कुमार ,पत्रकार मनोज कुमार सिंह, कुलदीप महासेठ ने संयुक्त रूप से पगड़ी पहनाकर तथा अंगवस्त्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया। मालूम हो कि दिव्यांग दिपक प्रखंड के शेखपुरा गांव निवासी व पूर्व सैनिक स्व. हरीशंकर सिंह का पुत्र है. जो दिव्यांग होने के बावजूद खेल के माध्यम से अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल कर अपने नाम कई नेशनल व स्टेट पदक जीता है। हाल मे ही राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रीय आजात शत्रु आवार्ड तथा बिहार खेल सम्मान 2020-21 बिहार पैरा स्पॉट्स एशोसिएशन द्वारा ब्रेवेस्ट ऐथलीट ऑफ द ईयर का खिताब के साथ साथ बिहार खेल सम्मान 2020-21 में राज्य खेल पुरस्कार (राष्ट्रीय श्रेणी) से दिपक को नवाजा गया था।इस मौके पर अतिथियों ने उन्हें सारण का गौरव बताया। जिन्होंने दिव्यांग होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी व खेल के माध्यम से गांव व जिले का नाम रौशन कर कई दिव्यांगो के लिए प्रेरणाश्रोत बनकर उभर रहे हैं। उक्त मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी मयंक कुमार सिंह, कृष्णचंद्र सिंह, उधो पाण्डेय, पिंटू कुमार, पंकज सिंह, संजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा