बलड़िहा में टेम्पू पिकअप टक्कर टम्पू चालक की मौत
- आकोरोशीत ग्रमीणों ने छह घंटा राष्ट्रीय राज्य मार्ग को किया जम काटा बवाल
अखिलेश कुमार की रर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। राष्ट्रीय राज्य मार्ग एनएच 531 पर छपरा-सिवान मेन रोड कोपा थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर बलडिहा गांव के समीप सोमवार की सुबह पिकअप एवं टेंपो में आमने- सामने टक्कर हो गई। घटना में टेंपो चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक कोपा उत्तर टोला का 28 वर्षीय उमेश राय बताया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही पिकअप चालक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद कोपा पुलिस ने उसे भीड़ छुड़ाकर सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-सीवान रोड को बलडिहा के समीप जाम कर दिया।जिससे पूरे छह घंटे तक आवागमन बाधित रहा। जानकारी के अनुसार कोपा से छपरा जा रहे टेंपो की टक्कर छपरा की ओर से आ रही अनियंत्रित पिकअप से हो गई।बाद में मांझी विधायक डा.सत्येंद्र यादव के हस्तक्षेप से जाम समाप्त हुआ। विधायक के निर्देश पर मृतक के परिवार को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रूपये सौंपा गया। मृत टेंपो चालक का ससुराल बलडिहा गांव में है।घटना भी उसी गांव के समीप हुआ। मृतक को एक पुत्र तथा एक पुत्री है। पत्नी शव से लिपट कर दहाड़ मार रो रही थी।छह घंटे तक परिजन भी रोते-बिलखते रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा