मांझी(सारण)- प्रखण्ड के इनायतपुर टोला भिखमही में लॉक डाउन के कारण 22 दिन से फंसे बारातियों की सहायता स्वरूप समाजिक सेवा में निरंतर तत्पर स्थानीय अल हक फाउंडेशन की ओर से राशन उपलब्ध कराया गया। फाउंडेशन के संचालक ने बताया कि लड़की पक्ष की दयनीय स्थिति एवं करीब 3 दर्जन बारातियों की लाचारी को देखते हुए संस्था की ओर से चावल, आटा, सब्जी, दाल, तेल आदि की व्यवस्था की गई है। ताकि कुछ दिनों तक उन्हें भोजन आदि की परेशानी का सामना नही करना पड़े। मुहल्ले के लोग भी यथा संभव सहायता कर रहे हैं। बता दें विगत 22 मार्च को पश्चिम बंगाल से भिखमही में नैमुल्लाह सिद्धिकी की बेटी खुशबु खातुन की बारात आई थी। विवाह की विधि सम्पन्न होने के बाद कोरोना के प्रकोप के कारण अगले हीं दिन ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया। उसके बाद लॉक डाउन की स्थिति में बाराती दुल्हन के साथ अपने प्रदेश नही जा सके। फिलहाल वे गांव के हीं एक उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ठहरे हुए हैं और स्थिति सुधरने व लॉक डाउन समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं। उनके पास में मौजूद राशि खत्म हो जाने के कारण भी बाराती परेशान हैं। जिन्हें अभी सहायता की आवश्यकता है। मौके अनवर अली,आसिफ अली, डॉ. इकबाल अहमद, बबलू शर्मा मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी