संजीव कुमार शर्मा
मांझी (सारण)- लॉक डाउन का पालन नहीं करने की लगातार शिकायत मिलने के बाद दाउदपुर थाना पुलिस ने सोमवार को कोहड़ा बाजार की सब्जी मार्केट में पहुंचते हीं जम कर लाठियां चटकाई। वहीं हर हाल में लॉक डाउन का पालन करने की लोगों को सख्त हिदायत दी। दुकान पर धक्का-मुक्की कर खरीदारी करने वाले ग्राहकों में कुछ देर तक भगदड़ की स्थिति बनी रही। वहीं लाइन से सट कर दुकान लगाने वाले सब्जी विक्रेताओं को भी हड़काया। बाद में सभी सब्जी दुकानों को अलग-अलग लगवाया गया। पुलिस ने सभी दुकानदारों व ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने को कहा। लोगों से अपील करते हुए थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलें। बेवजह बाजार में घूमते दिखे तो आपदा एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करना हीं होगा। उधर कोहड़ा ग्रामीण बैंक में गेट के बाहर भी ग्राहकों की भाड़ी भीड़ उमड़ी व महिलाओं को आपस में झगड़ते देखा गया। थानाध्यक्ष वहां लगाये गए पुलिस कर्मियों को भी आवश्यक निर्देश दिये।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी