विद्यार्थियों ने धूमधाम से मनाया मां सरस्वती का प्रकटोत्सव
भेल्दी (सारण)। स्कूल कोचिंग से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से मां सरस्वती का प्रकट उत्सव मनाया। बसंत पंचमी को लेकर महिलाओं और पुरुषों ने आसपास के मंदिरों के साथी मां सरस्वती का पूजन किया। सराय बक्स देवी स्थान पर गांव समाज एकता दल समिति द्वारा सरस्वती पूजन उत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया।सिंगर छैला छपरहिया, हरेश कुमार, अभिषेक सोनू नीरज राजीव प्रिंस अवधेश कुमार आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।माँ क्लास कोचिंग रायपुरा में आशीष सर, रोहित कुमार, अभिजीत कुमार, फारुख अंसारी, समीर अंसारी, श्याम सुंदर कुमार आदि सहित अन्य छात्र छात्राओं ने माँ सरस्वती का पूजन कर उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि