बिजली चोरी करते 8 पर प्राथमिकी दर्ज, लाखों का लगा जुर्माना
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र में विधुत चोरी के छापेमारी दल ने विशेष अभियान चलाकर विद्युत चोरी करतें 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करतें हुए लाखों रूपये का जुर्माना लगाया। मामले में विधुत जूनियर अभियंता मशरक विक्रम कुमार ने थाना पुलिस को आवेदन दिया जिसमें गंडामन गांव निवासी बलिराम मिश्रा पिता स्वामीनाथ मिश्रा पर 14798, हरेन्द्र मिश्रा पिता दयानंद मिश्रा पर 18948, बलिबिसुनपुर गांव निवासी यमुना राय पिता कन्हाई राय पर 23562, राजेश सिंह पिता रामचंद्र सिंह देवरिया बाजार पर 30275, राजकुमार सिंह पिता दुर्गा सिंह देवरिया बाजार पर 30275, खजूरी कुँवर टोला गांव निवासी अखिलेश्वर कुँवर पिता कपिलदेव कुँवर पर 33234, कवींद्र कुँवर पिता कपिलदेव कुँवर पर 33234,बहरौली निवासी कासिम मियां पिता जंगली मियां पर 21224 का जुर्माना लगाया गया। मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ सिरसा जलालपुर में 18, बहरौली में 8,खजूरी में 10,बेनछपरा में 9 बिजली बिल बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि