फास्ट फूड विक्रेता को घायल कर देर शाम हुई 5 हजार की राहजनी
छपरा (सारण)। एकमा बाजार से मंगलवार की देर शाम स्कुटी पर सवार होकर घर लौट रहे एक फास्ट फुड विक्रेता से मारपीट कर घायल कर एकमा-सहाजितपुर सड़क पर पचुआं मध्य विद्यालय के नजदीक एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात हथियार बंद अपराधियों द्वारा पांच हजार की नकदी व एक कैमरा छीनने का मामला सामने आया है। घायल दुकानदार को ग्रामीणों द्वारा उपचार हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि राहजनी व विक्रेता को घायल करने के बाद अपराधी अपनी बाइक से एकमा की ओर भाग निकले। राहजनी का शिकार युवक एकमा थाना क्षेत्र के फुचटी कला गांव निवासी तेज नारायण पांंडेय का पुत्र मनीष कुमार बताया गया है।
उधर एकमा थाने की पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई व जांच-पड़ताल में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा