छपरा में नि:शुल्क शिक्षा केंद्र का हुआ उद्घाटन
छपरा (सारण)। गीता सुख फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क शिक्षा केंद्र संख्या- एक का मोहल्ला रेलवे स्टेशन छपरा पूर्वी दलित बस्ती में बच्चों के हाथों फीता काटकर उद्घाटन किया गया। छपरा रेलवे स्टेशन पूर्वी दलित बस्ती में 5 वर्ष से 14 वर्ष तक बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन प्रोग्राम्स के तहत कक्षा एक से 10वीं तक की शिक्षा निःशुल्क दी जाएगी। साथ ही सभी बच्चों में पठन पाठन सामग्री भी संस्था के द्वारा ही उपलब्ध कराया जायेगा। इस दौरान अजय कुमार, रवि कुमार सोनू, साबिर अंसारी, अनिल, दामोदर चौबे, राजा पांडेय, अर्जुन सिंह, कुंदन कुमार चौधरी, संस्थान के संथापक आदित्य कुमार, कोषाध्यक्ष रवि कुमार, टिंकू प्रसाद, राजा कुमार, पप्पू गुप्ता, लड्डू खान, संजय सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा