रिविलगंज में पारंपरिक ढंग से मनी वसंत पंचमी
रिविलगंज (सारण)। क्षेत्र में सरस्वती पूजा भक्तिमय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आचार्यों के मंत्रोचारण एवं संख नगारे की आवाज़ से पूरा क्षेत्र भक्ति भाव में सराबोर हो रहा था। स्कूल कालेजो कोचिंग संस्थान, धार्मिक स्थलो, चट्टी-चौराहे एवं गांवों-मुहल्लों के घरों में ज्ञान एवं कला की अधिष्ठात्रि देवी मां सरस्वती पूजा को लेकर मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक चहल-पहल रही। विभिन्न पंडालों में स्थापित मां की भव्य एवं आकर्षक प्रतिमा की पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ परी। मां की दर्शन एवं पुजा अर्चना करने वाले भक्तों की भीड़ लग गयी। चरो धार्मिक वातावरण का संचार हो गया था। घरों में बच्चों द्वारा पूरे आस्था के साथ विद्या, बुद्धि, ज्ञान एवं विज्ञान की दात्री माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर मंगलकामना की।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव