मसरख ने इसुआपुर को हराकर कप पर जमाया कब्जा
इसुआपुर/छपरा (सारण)। गम्हरिया स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के बैनर तले आयोजित युवराज क्रिकेट क्लब मसरख तथा गम्हरिया क्रिकेट क्लब इसुआपुर के बीच खेले गए फाइनल मैच में युवराज की टीम ने इसुआपुर की टीम को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर इसुआपुर की टीम ने मसरख टीम को बैटिंग करने का न्योता दिया। बल्लेबाजी करते हुए मसरख की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 274 रन बनाए। वही जबाबी पारी खेलते हुए इसुआपुर की टीम 245 रनों पर हीं सिमट कर रह गई। बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए विजेट टीम के शिव कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया, वही विकास कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम के कप्तान युवराज सुधीर सिंह को जिला पार्षद पुष्पा सिंह, जिला पार्षद गितासागर राम, पूर्व प्रमुख बेबी सिंह ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किये। मौके पर उपस्थित भीड़ को सम्बोधित करते हुए युवराज सुधीर ने कहा कि जिले के गांवों में 2007 के बाद इस तरह के क्रिकेट देखने को मिल रहा है। उन्होंने युवाओं को इंगित करते हुए कहा कि आज के समय में फिट रहना बहुत जरूरी है। खेल के माध्यम से अच्छे-अच्छे खिलाड़ी सरकारी या प्राइवेट किसी तरह की नौकरी प्राप्त कर सकते है। जो लड़के मेहनत करते है उन्हें आगे बढ़ने में जितना हो सकता है, मैं सहयोग करते रहता हूं। मौके पर छबिनाथ सिंह, पूर्व मुखिया हरेंद्र सिंह, अभय सिह, समीर सिंह, टूली सिंह, युवराज रूपेश सिंह ने भी सम्बोधित किया। मुख्य अतिथि के रूप में युवराज सुधीर सिंह ने विकास कुमार को प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच हजार रुपये दिए। वही आयोजक टीम को भी नगद राशि दी। आयोजन समिति के तरफ से विजेता टीम को बजाज प्लैटिनम मोटरसाइकिल दिया गया। मौके पर एम्पायर टूना सिंह, डब्लू सिंह, कॉमेंट्रर अंजलि श्रीवास्तव, अमरजीत गुप्ता, आयोजक सन्तोष सिंह, पंकज सिंह, मनीष श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह, गोलू कुमार, रजनीश श्रीवास्तव, मुना सिंह, रघुनाथ सिंह, राजीव प्रताप सिंह समेत सैकड़ों लोग थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव