सरेयां रत्नाकर के पैक्स अध्यक्ष पद पर राजन सिंह निर्वाचित
तरैया/सारण। प्रखंड के सरेया रत्नाकर पंचायत में हुए पैक्स चुनाव के मतगणना के बाद भारी मतों के अंतर से जीत हासिल करते हुए राजन सिंह पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए। वही कार्यकारणी सदस्य के लिए एक सदस्य विमल माझी के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 6 सदस्यों के लिए हुए चुनाव के तुरंत बाद परिणामों की घोषणा कर दी गई। पैक्स निर्वाचन के लिए निर्धारित तिथि 15 फरवरी सोमवार को अहले सुबह से ही मतदान शुरू हुआ। सरेया रत्नाकर के प्रगति चौक पर स्थित मध्य विद्यालय सरेया रत्नाकर में 4 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें पैक्स के कुल 1744 मतदाताओं में से 889 लोगों ने मतदान किया। चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा बिल्कुल ही चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। विगत 30 जनवरी से 1 फरवरी तक हुए नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी क्रमशः राजन सिंह, अमरेंद्र कुमार एवं रीता देवी ने नामांकन किया था। सोमवार को सुबह 6:30 बजे से शाम को 4:30 बजे तक हुए शांतिपूर्ण मतदान के बाद मतपेटियों को सील करके तरैया प्रखंड कार्यालय लाया गया। जहां किसान भवन के सभागार में बने मतगणना केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती शुरू हुई। लगभग 2 घंटे में अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के लिए गिनती पूरी करके परिणामों की घोषणा कर दी गई। चुनाव के परिणाम पाने के लिए प्रत्याशियों के दर्जनों समर्थक देर रात तक प्रखंड कार्यालय परिसर में जमे रहे। वहीं अध्यक्ष पद के लिए विजेता घोषित हुए राजन सिंह के स्थानीय मुखिया संजीव सिंह के परिवार से होने के कारण तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष सह माधोपुर मुखिया सुशील सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू सिंह, अंधड़बारी निवासी अर्जुन सिंह, डुमरी मुखिया प्रतिनिधि धर्मवीर कुमार सिंह विक्कू, पचभिंडा मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद आजाद उर्फ टनटन, डेवढी़ पैक्स अध्यक्ष बृज किशोर सिंह, समेत प्रखंड भर के जनप्रतिनिधि भी परिणामों के इंतजार में उत्सुकतावश देर रात तक प्रखंड कार्यालय में जमे रहे। मतगणना का अंतिम राउंड खत्म होने के बाद घोषित हुए परिणामों में अध्यक्ष पद के लिए 52 मत अवैध पाए गए, राजन सिंह को 682 मत प्राप्त हुए वहीं अमरेंद्र कुमार को 146 और रीता देवी को सिर्फ 9 मत ही प्राप्त हुए। परिणामों की घोषणा होते ही विजेता खेमे के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई एवं उपस्थित लोगों ने स्थानीय मुखिया संजीव कुमार सिंह एवं नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष राजन सिंह को फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया एवं उनके समर्थन में जोर-जोर से नारे लगाने लगे। वहीं स्थानीय मुखिया संजीव कुमार सिंह ने कहा कि हमारे परिवार द्वारा शुरू से ही पंचायत के लोगों की सेवा निस्वार्थ भाव से की जाती रही है। यही कारण है कि हमें हर चुनाव में अपने पंचायत के मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव