धूमधाम से सरस्वती पूजा आयोजित, युवाओं को टी शर्ट वितरित
मांझी/सारण (वीरेश सिंह/सत्यानंद पांंडेय)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व शिक्षक संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। सोमवार की रात से ही सरस्वती प्रतिमा और पंडाल को सजाने में युवक तल्लीन रहे है। आसपास के गांवों के युवक आकर्षक प्रतिमा और पंडाल की तस्वीर बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। प्रखंड के ताजपुर दाउदपुर कोंहड़ा बाजार बरेजा सितलपुर सन्यासी बाजार धनी छपरा फुलवरिया डुमरी मदनसाठ मेंहदीगंज माड़ीपुर आदि गांवों में पूजन को लेकर बेहद उत्साह देखा जा रहा है। बसंत पंचमी के अवसर पर कई मंदिरों पर परम्परागत होली गायन की जोरदार तैयारी चल रही थी। उधर घोरहट मठिया गांव में सेना बहाली में शामिल चार दर्जन युवकों के बीच युवा शक्ति घोरहट के संचालक प्यारे अंगद द्वारा टी शर्ट वितरित किया गया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव