महावीर मंदिर के चौथे वार्षिक संस्करण पर अखंड अष्टयाम को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र इलाके के महावीर चौंक बस स्टैंड अवस्थित महावीर मंदिर के चौथे संस्करण के अवसर पर प्रांगण में 24घंटे के अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। इस कलश यात्रा में सैकड़ो पीला वस्त्र धारी सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं युवतियों ने भाग लिया। विश्व कल्याणार्थ आयोजित इस अखंड अष्टयाम को लेकर निकाली गई कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों ने महावीर मंदिर स्थान से कलश माथे पर उठा कर यात्रा प्रारंभ किया जो यदु मोड़, थाना रोड, तख्त टोला घोघाड़ी नदी के सतीवार तीर घाट पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद जल बोझी कर स्टेशन रोड, सिद्धिदात्री मंदिर चौक होते हुए महावीर मंदिर पहुंची। कलशयात्रा पुरोहित आचार्य रविन्द्र नाथ तिवारी की अगुवाई में यजमान कृष्णा गुप्ता और पत्नी निक्की गुप्ता ने माथे पर सबसे आगे कलश लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थें। कलश यात्रा के साथ हाथी के साथ बैण्ड बजा और राम नाम की जयकार से माहौल भक्तिमय हो गया था। जलभरी के पश्चात मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का शुभारंभ हुआ।जिससे इलाके में हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे के संकीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया।कलश यात्रा में बजरंग दल के दुर्गेश कुमार गुप्ता, नंदन बाबा, राकेश महंथ, राजकुमार प्रसाद, आलू व्यवसायी विरेन्द्र प्रसाद,विजय पटेल, धर्मेंद्र गुप्ता, उपेन्द्र सिंह, रविन्द्र प्रसाद समेत गांव के सैकड़ो पुरुष और महिलाएं शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा