जिले के पांच टीकाकरण सत्र स्थलों पर स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जायेगा कोरोना टीका का दूसरा डोज
- जिले में अब तक 11 हजार 32 लोगों को कोरोना टीका का प्रथम डोज देने का कार्य संपन्न
- कोरोना टीकाकरण के प्रति बढ़ी है लोगों की जागरूकता, भय व संशय से उबरने लगे हैं लोग
अररिया (बिहार)। जिले में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है| अब तक कुल 11 हजार 32 लोगों को कोरोना टीका का पहला डोज देने का कार्य संपन्न हो चुका है | इसी क्रम में टीका के दूसरे डोज लगाने की प्रक्रिया जिले में गुरुवार से शुरू हो रही है| प्रथम चरण में कोरोना टीकाकरण के लिये जिन पांच सत्र स्थलों का चयन किया गया था| उन्हीं पांच टीकाकरण सत्र स्थलों पर टीका का दूसरा डोज देने की प्रक्रिया भी शुरू की जानी है| इसमें सदर अस्पताल अररिया, अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा, मोहिनी देवी रूंगटा अस्पताल के नाम शामिल हैं| बहरहाल जिले में जहां एक तरफ कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास जारी है तो वहीं कोरोना संबंधी जांच की प्रक्रिया भी निरंतर संचालित की जा रही है |.
जिले में फिलहाल कोरोना के छह एक्टिव मामले :
कोरोना टीकाकरण अभियान के साथ-साथ कोरोना संबंधी जांच भी सभी निर्धारित स्थलों पर की जा रही है | जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी अनुसार अब तक जिले में 4.75 लाख लोगों की कोरोना संबंधी जांच की गयी है| अब तक संक्रमण के 7023 मामले सामने आ चुके हैं| इसमें 7005 लोग कोरोना संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं| बुधवार को विभिन्न केंद्रों पर हुई जांच में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है| रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल जिले में संक्रमण के 06 एक्टिव मामले हैं| डीपीएम रेहान असरफ के मुताबिक सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं|
कुल 11 हजार 32 लोगों का टीकाकरण कार्य संपन्न:
जिले में अब तक 11 हजार 32 लोगों को कोरोना टीका का पहला डोज दिया जा चुका है| इसमें सरकारी चिकित्सा संस्थान में कार्यरत कर्मियों की संख्या 3794 है जिन्हें टीका का पहला डोज दिया जा चुका है| जबकि कुल 3900 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है| इसी टीकाकरण के लिये चिह्नित 4718 आईसीडीएस कर्मियों में से 4176 को टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है. तो प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत कर्मियों के साथ-साथ कुल 3062 फ्रंटलाइन वर्कर को भी टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है| इसमें राज्स्व कर्मियों के साथ-साथ एसएसबी, बिहार पुलिस व नगर परिषद के कर्मी शामिल हैं|
टीकाकरण के प्रति बढ़ी है लोगों की जागरूकता :
कोरोना टीकाकरण संबंधी मामलों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार ने कहा कि जिले में कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है| लिहाजा टीकाकरण के मामले में निरंतर तेजी देखी जा रही है| उन्होंने कहा कि में शुरुआती दौर में टीकारकण को लेकर लोगों के मन में जो भय व शंका व्याप्त था, धीरे-धीरे अब वह दूर होने लगा है| लोग उत्साहित मन से टीका लगाने के लिये निर्धारित सत्र स्थलों पर पहुंच रहे हैं


More Stories
स्वास्थ्य विभाग की पहल, अब सभी सीएचसी और पीएचसी में मरीजों को मिलेगी ईसीजी जांच की सुविधा
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का नेशनल एनक्यूएएस की टीम ने किया असेस्मेंट
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ