बनियापुर प्रखण्ड के प्रायः सभी इलाकों में बुधवार को माँ शारदे की प्रतिमा का हुआ बिसर्जन
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखण्ड के प्रायः सभी इलाकों में बुधवार को माँ शारदे की प्रतिमा का बिसर्जन किया गया।इस दौरान अलग-अलग पूजा समितियो द्वारा बैंड-बाजे,ढ़ोल नगाड़े एवं नाँच-गान धुन पर मंगल कामनाओं के साथ श्रद्धापूर्वक माँ को विदा किया गया।प्रतिमा बिसर्जन को लेकर सुबह से ही पूजा पंडाल के पास श्रद्धालु भक्तो की भीड़ जुटी रही।जहाँ विधि-विधान के साथ हवन-पूजन कर बिसर्जन का कार्य पूर्ण किया गया।जिसके बाद प्रतिमा को अलग-अलग गाँवो में भ्रमण कराया गया।जहाँ भक्तो ने अश्रु भरे नेत्रों से माता को बिदाई दी।इस दौरान डीजे की धुन पर युवाओ की टोली ने जमकर ठुमके लगाये।जो आकर्षण के केंद्र रहे।हालांकि मूर्ति बिसर्जन के बहाने जमकर अश्लील गीतों का भी प्रदर्शन किया गया।पैगम्बरपुर पोखरा सहित कई अन्य जलाशयों में मूर्ति बिसर्जन का कार्य पूर्ण किया गया।शांति पूर्ण बिसर्जन को लेकर प्रशासन भी सजग रही।प्रतिमा विसर्जन का दौर दोपहर बाद तक चलता रहा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी