अभियान चलाकर पैगम्बरपुर गांव में डेढ़ दर्जन से अधिक विधुत उपभोगताओं का काटा गया कनेक्शन
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बिधुत प्रशाखा 01 के जेई पवन कुमार के नेतृत्व में बुधवार को अभियान चलाकर प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित पैगम्बरपुर गांव में महीनों से बिधुत विपत्र बकाये रखने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक उपभोगताओं का बिधुत बिच्छेद कर दिया गया। जिन उपभोगताओं का बिधुत बिच्छेद किया गया उनमें कलाम अहमद, चुन्नी खातून, शैल देवी, प्रशांत साह, युगल शर्मा, हीरा देवी, मुस्ताक अहमद आदि शामिल है। जेई ने बताया कि सभी उपभोगताओं पर 03 हजार से लेकर 10 हजार तक का बिधुत विपत्र बकाया था। जिन्हें बार-बार अल्टीमेटम देने के बाद भी बकाया विपत्र जमा नही कराया गया।जिसके बाद विभागीय निर्देश पर बिधुत बिच्छेदन की करवाई की गई। जेई ने बताया कि निर्धारित से अधिक का विपत्र बकाया रखने वाले उपभोगता अबिलम्ब अपना बिजली बिल जमा करे। अन्यथा ऐसे उपभोगताओं को चिन्हित कर बिधुत बिच्छेदन किया जा रहा है। मौके पर जेएलएम सहदेव कुमार, लाइनमैन बीरबहादुर मिस्त्री, प्रमोद सिंह,पंकज चतुर्वेदी, जितेंद्र प्रसाद, मुकेश राय, अजय प्रसाद सहित सभी बिधुत कर्मी उपस्थित थे।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क