छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा के समीप बरौनी-ग्वालियर ट्रेन में भीषण लूट, विरोध करने पर यात्री को गाेली मारकर किया जख्मी, लाखों के जेवर व मोबाइल लूट ले गये डकैत
छपरा(सारण)। इस वक्त सारण जिले में रेल लूट की घटना सामने आ रहा है। जहां अपराधियों ने बरौनी-ग्वालियर ट्रेन में लूट का तांडव मचाया है। घटना पूर्व-मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा के समीप बरौनी-ग्वालियर ट्रेन में करीब 12:15 बजे रात की है। मिली जानकारी अनुसार डकैतों ने ट्रेन के एक बोगी को निशाना बनाते हुए यात्रियों से भीषण लूटपाट की। लूटेरों ने यात्रियों से मोबाइल, जेवर सहित अन्य समान एवं रूपयों की लूट की है। लूट के दौरान यात्रियों द्वारा विरोध करने पर उनसे मारपीट भी की गई है। साथ ही एक यात्री को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। जिसका इलाज के लिए सदर अस्पताल में रात करीब एक बजे भर्ती कराया गया है। लूट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के ईटावानगर के यशवंत नगर निवासी शाब सिंह यादव के 22 वर्षिय पुत्र शिवम यादव को गोली मार कर जख्मी कर दिया है। छपरा जीआरपी प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान की माने तो अपराधी हथियारबंद होकर बरौनी-ग्वालियर ट्रेन में सोनपुर स्टेशन पर चढ़े है और दिघवारा स्टेशन से पहले यात्रियों से लूटपाट की। जिसका विरोध करने पर एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी यात्री ट्रेन के जी5 बोगी में सफर कर रहा था। युवक के दाहिने पैर के जांघ में गोली लगी है। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी ट्रेन का चैनपुलिंग कर फरार हो गये है। घटना के बाद जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि