मांझी में संवेदक तथा कनीय अभियंता पर नलजल योजना में हुई धांधल की जांच करानी की मांग
मांझी(सारण)। मांझी पूर्वी पंचायत वार्ड नंबर दस में मुख्यमंत्री सात निश्चय नलजल में पीएचइडी के संवेदक तथा कनीय अभियंता के मिलीभगत से मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराने की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर जिले के वरीय पदाधिकारी से की है। वार्ड 10 के पंच नागेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री, प्रमंडलीय आयुक्त जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर की है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि संवेदक से मिलकर कनीय अभियंता कार्य को मानक अनुरूप नहीं कराया जा रहा। वाटर टैंक का स्ट्रेक्चर का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं कराया गया है। कनीय अभियंता से संवेदक मिलकर पाइपलाइन 15 से 18 इंच नीचे बिछाकर खानापूर्ति कर दी गयी है। पाइपलाइन उपर होने की कारण आये दिन कहि न कही लीक होते रहता है। संवेदक तथा कनीय अभियंता पर जांच कर कार्यवाई की मांग की है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी