उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जर्जर भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को दिया आवेदन
- बरसात, ठण्ड और तेज धूप में बच्चों को स्कूल भेजना नही चाहते अभिभावक
- गर्मी धूप और बरसात में खुले आसमान के नीचे पढ़ने को 400 बच्चे मजबूर
- बीईओ ने समस्या सुनने के बाद बोलने से किया इन्कार
राष्ट्रनायक न्युज।
छपरा (सारण)। राज्य सरकार व सर्वशिक्षा अभियान द्वारा जहां स्कूलों के भवन एवं चारदीवारी निर्माण के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। वहीं गड़खा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मीरपुर जुआरा जर्जर स्थिति में तब्दील हो चुका है।आलम यह है कि ठण्ड,बरसात और तेज धूप में भी बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश हैं। स्कूल के आसपास से पेड़ पौधे नहीं होने के कारण अधिकांश समय (तेज ठण्ड,धूप और बरसात ) के महीनों में अभिभावकों द्वारा बीमार पड़ने के डर से बच्चों स्कूल नही भेजते है।जिससे विद्यार्थियों के 5-6 महीना तक पढ़ाई बन्द रहता है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि मीरपुर जुआरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय दो पुरानी कमरा है उसकी स्थिति अत्यंत जर्जर दयनीय है। इस वजह से अनहोनी घटना होने का भय बना रहता है, जबकि संबंधित बात विद्यालय के प्रधानाध्यापिका द्वारा अनेकों बार डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन एवं मौखिक रूप से जानकारी दी गई है।इस समस्या को लेकर समाचार पत्रों में खबर भी प्रकाशित हुआ था। लेकिन कार्यस्थल पर अभी तक कोई सुधि लेने नहीं आया। विद्यालय में कमरों की अभाव में चार कमरे में 8 क्लास का संचालन होता है। बच्चे ज्यादा होने की वजह से मजबूरन बाहर बैठना पड़ता है। वर्तमान में लगभग 400 छात्र-छात्राएं स्कूल में पढ़ रहे हैं। जिनको 4 कमरों में बैठना संभव नहीं है।ऐसी स्थिति में जर्जर भवन का निर्माण कराना अति आवश्यक है। शिक्षा समिति के सचिव श्यामपड़ी देवी, अध्यक्ष अनीता देवी, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सुदेश शाह कैलाश माँझी, पवन सिंह रौशन सिंह,बीजा देवी,मनजीत कुमार, प्रशांत कुमार,राम प्रसाद यादव,रविंद्र प्रसाद, लक्ष्मण मांझी समेत 7 दर्जन ग्रामीणों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किया।इस सम्बंध में प्रखण्ड शिक्षा पढ़ाधिकारी रामेश्वर प्रसाद यादव से पूछने हेतु फोन किया गया,उन्होंने दो बार सभी समस्याओं को सुनने के बाद बयान देने के बजाय फोन कट कर दिया।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क