सोशल मीडिया पर ब्लड की मांग को देख मांझी दुर्गापुर के दो युवक छपरा सदर अस्पताल पहुंच दिया एक-एक यूनिट ब्लड डोनेट
संजीव शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। कहते है जहां जिसका कोई नहीं रहता है वहां हमारें सामाज में आज भी मानवता जिन्दा है। मांझी के दो युवक मानवता का मिशाल पेश कर क्षेत्र में चर्चा बने हुए है। हुआ यूं कि सोशल मीडिया पर मशरक की आरती कुँअर नाम की एक बीमार महिला जो गम्भीर बीमारी से जूझ रही थी वहीं डॉक्टरों ने परीजनों को तत्काल खून उपल्ब्ध कराने के लिए कहें। जिसके बाद परीजनों के द्वारा सोशल मीडिया पर आम जनता को ब्लड डोनेट करने के लिए आग्रह किया गया। वहीं सोशल मीडिया पर ब्लड डोनेट का आग्रह देख मांझी जिसे देख मांझी दुर्गापुर के दो युवक छपरा सदर अस्पताल पहुंच गए तथा गम्भीर बीमारी से जूझ रही मशरक की आरती कुँअर को अपना-अपना एक-एक यूनिट ब्लड डोनेट किया। वहीं मरीज के परिजनों ने अंकित सिंह तथा विक्की सिंह को ब्लड डोनेट करने के लिए आभार प्रकट किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा