मेंहदीगंज में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संजीव शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी के मेंहदीगंज में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबा चन्द्रनाथ पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान ने फीता काटकर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में अश्लील डांस समाज के लिए घातक है। लोक नाटक के जरिये सामाजिक समरसता को बल मिलता है तथा प्रतिस्पर्धा से मेधा और क्षमता का विकास होता है। समारोह में दर्जनों बच्चों ने गीत संगीत नृत्य भाषण तथा एकांकी आदि से स्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। मौके पर हरिनाथ गिरी मनोज कुमार सिंह धनजीत कुमार हरेन्द्र कुमार तथा सिकन्दर अली आदि अनेक लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा