मेंहदीगंज में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संजीव शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी के मेंहदीगंज में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबा चन्द्रनाथ पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान ने फीता काटकर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में अश्लील डांस समाज के लिए घातक है। लोक नाटक के जरिये सामाजिक समरसता को बल मिलता है तथा प्रतिस्पर्धा से मेधा और क्षमता का विकास होता है। समारोह में दर्जनों बच्चों ने गीत संगीत नृत्य भाषण तथा एकांकी आदि से स्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। मौके पर हरिनाथ गिरी मनोज कुमार सिंह धनजीत कुमार हरेन्द्र कुमार तथा सिकन्दर अली आदि अनेक लोग मौजूद थे।
More Stories
9 जनवरी को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
हाइड्रोसील मरीजों के उपचार में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उठा रहा जरुरी कदम
अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण की निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक, 1954 पीड़ितों को दिया गया मुआवजा