बाबा साहब द्वारा दिये गये संवैधानिक अधिकारों को लागू कर समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहूंचाने का किया मांग
अमनौर(सारण)। प्रखंड के अमनौर अगुआन गांव में डॉ. अंबेडकर की जयंती सामाजिक चिंतक अर्जून राम की अध्यक्षता में धुमधाम से मनाया गया। जिसमें उन्होंने भारतीय संविधान की माध्यम से बाबा साहब के द्वारा दिये गये संवैधानिक अधिकारों को लागू कर समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहूंचाने की मांग किया है। कहा कि आज भी देश बाबा साहब द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के दिये अधिकारों को साजिश के तहत पूर्णत: लागू किया गया है। जिससे आज भी समाज के असमानता, भेदभाव मौजूद है। उन्होंने कहा कि राजनेता मानसिक परिवर्तन का बाबा साहब के संवैधानिक अधिकारों को लागू करें, ताकि देश में व्याप्त असमानता की खाई को पाटा जा सके। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद मुन्ना बैठा, राजेन्द्र कुमार राम, संदीप राम, उमेश राम, अरविन्द राम, चन्द्रदीप राम, संजय राम, विनोद कुमार विद्यार्थी, राजन कुमार, विक्की कुमार, भगवान राम, सुजीत कुमार, प्रत्यय अमृत, जयराम, शिवपूजन राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा