डॉ. आंबेडकर के सामाजिक समानता के बताये मार्गो पर चलने का लिया संकल्प
छपरा(सारण)। जदयू के महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ईश्वर कुमार राम की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बाबा साहब की जयंती धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में एमएलसी बीरेन्द्र नारायण यादव, जदयू नेता ईश्वर कुमार राम सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने बाबा साहब के तैलचित पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित किया गया। डॉ. आंबेडकर के सामाजिक समानता के बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के वंचित, शोषित, दलितों व पिछड़ों को हासिये पर ढ़केले जाने वालों के लिए बाबा साहब हमसफर की तरह है। उनकी प्रासंगिकता आज भी विद्यमान है। उन्होंने कहा कि आज हमें बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। इस मौके पर मनोज कुमार, संतोष कुमार, सतीश कुमार, राजेश कुमार, अमरजीत कुमार,नंदू कुमार, गुडडू राम, शत्रुध्न राम, जितेंद्र राम, रामलायक भारती, राज कुमार राम, शिव शंकर राम, उत्तम कुमार, रवि कुमार, अवधेश कुमार, चरण दास, विक्की कुमार, दिनेश चंद्र, सुधीर कुमार, विनोद कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा