पिता के आवेदन पर अज्ञात ट्रक पर प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के गरखा -नगरा मुख्य पथ बन्नी महम्मद पट्टी रेलवे ढाला के समीप बुधवार की सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उक्त युवक महम्मदपट्टी निवासी सुदामा मांझी के 18 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार बताया जाता है। जिसके बाद पिता ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया। बताते चले कि युवक किसी आवश्यक कार्य कर अपने घर बन्नी महमनपट्टी जा रहा था तभी नगरा की ओर से पटेढा के तरफ जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई।घटना के बाद मौका मिलते ही चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। परिजनों को सूचना मिलते ही चीख पुकार मच गया। सूचना मिलने पर खैरा थानाध्यक्ष विकाश कुमार सिंह, ओपीध्यक्ष पीएल यादव व बीडीओ श्रीनिवास घटनास्थल पर पहुँचे और लोगो को समझाया और मुआवजा देने की बात कही, तब जा कर लोगो ने रोड जाम हटाया, लगभग दो घण्टे तक लोगो रोड जाम किया था। वही गुरुवार को बीडीओ श्रीनिवास ने परीजन को 20 हजार की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। वही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव ने 2500 सौ रुपया की सहायता दिए और हर सम्भव की मदद का भरोसा दिया। युवक तीन भाइयों में से सबसे छोटा था। इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष विकाश कुमार सिंह ने बताया की पिता के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया आगे की जांच पड़ताल किया जा रहा है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि