मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन नकल के आरोप में 8 हुए निष्कासित , 1472 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षा के दूसरे दिन सारण जिले में कुल 8 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया है। वही 1472 ने परीक्षा छोड़ दी है। बताते चले कि जिले मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन नकल पर नकेल कसने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियो ,पुलिस पदाधिकारियों की टीम परीक्षा केंद्रों का दौरा करती रही गुरुवार को छपरा सदर अनुमंडल में 31763परीक्षार्थी प्रथम पाली में थे जिसमें 31118 उपस्थित हुए तथा 644 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इसमें 6 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया। वहीं सोनपुर अनुमंडल में प्रथम पाली में 3189 परीक्षार्थियों में 3135 परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 36 अनुपस्थित। मढ़ौरा अनुमंडल में 5841 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 5789 उपस्थित रहे तथा 52 अनुपस्थित रहे। इस तरीके से प्रथम पाली में जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या40793 थी जिसमें 40061 उपस्थित हुए तथा 732 अनुपस्थित रहे। वहीं 6 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। जबकि द्वितीय पाली के परीक्षा में सदर अनुमंडल में 31372 परीक्षार्थियों में से 30739 उपस्थित रहे तथा 633 अनुपस्थित रहे एवं कदाचार के आरोप में 2 को निष्कासित किया गया। सोनपुर अनुमंडल में 3296 परीक्षार्थियों में उपस्थित3249 तथा 47 अनुपस्थित रहे। मढ़ौरा अनुमंडल में 5665 परीक्षार्थियों में से 5605 उपस्थित तथा 60 अनुपस्थित रहे। इस तरीके से जिले में तीनों अनुमंडल में द्वितीय पाली में 40333 परीक्षार्थियों में से 39593 उपस्थित रहे 740 अनुपस्थित हुए तथा द्वितीय पाली में किसी 2 परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ।
गणित विषय की परीक्षा में दीर्घउत्तरीय प्रश्नों का हल करने में परीक्षार्थी के छुटे पसीने
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक 2021 की दूसरे दिन की गणित विषय की परीक्षा में प्रश्नों की अधिक विकल्प रहने के कारण परीक्षार्थीयों के लिए वस्तुनिष्ट और दो अंक स्त्ररीय प्रश्नों को हल करने में हुई सहुलियत तो वहीं दीर्घउत्तरीय प्रश्नों में पुछे गये रचना, उचाई और दूरी तथा त्रिकोणमिति से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने में परीक्षार्थी परेशान दिखे। हालांकि सभी परीक्षार्थी कुल मिलाकर 70 से 80% प्रश्नों को हल करने में कामयाब हुए।
कोविड- 19 के कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी विषयों की प्रश्नों की संख्या को किया दुगुना
आप को बताते चले की का कोविड- 19 को कारण लम्बी अवधि तक सरकारी/ गैर सरकारी स्कूल, कोचिंग संस्थान बंद रहने के कारण छात्र/ छात्राओं की पढ़ाई बाधित रहीं तथा उन लोगों को एक लम्बे समय के लिए अपने- अपने घर पर ही रह कर स्वंम ही पढ़ाई करने के लिए विवश रहना पड़ा। इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक 2021 की परीक्षा आनन-फानन में घोषित कर दिया। जिसको ध्यान में रखतें हुए छात्र/ छात्राओं ने स्वंम से पूर्व की परीक्षा में पुछे गये प्रश्नों का अध्ययन कर परीक्षा की तैयारी कर अपने आप को परीक्षा के लिए तैयार किये। जिसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षार्थीयों की सुविधा को ध्यान में रख सभी विष्यों की सभी प्रकार के प्रश्नों की संख्या को दुगुना कर दिया है जिससे परीक्षार्थीयों को प्रश्नों का उत्तर देने में कठीनाई ना हो।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि