कोरोना टीका का दूसरा डोज लेने कम आ रहे हैं हेल्थ वर्कर, सप्ताह में मात्र दो दिन दिया जाना है वैक्सीन का दूसरा डोज
पटना: बिहार में कोरोना टीका का दूसरा डोज लेने स्वास्थ्यकर्मी कम आ रहे हैं, जबकि वे टीका का पहला डोज 28 दिन पहले ही ले चुके हैं। पहला डोज ले चुके स्वास्थ्यकर्मियों के लिए दूसरा डोज जरूरी है क्योंकि दूसरा डोज लेने के बाद ही शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी। राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार राज्य में अबतक 13 हजार 497 स्वास्थ्यकर्मियों ने ही कोरोना टीका का दूसरा डोज लिया है। जबकि बिहार में 15 फरवरी से ही दूसरा डोज दिए जाने की शुरूआत हो चुकी है। समिति के अनुसार टीकाकरण अभियान के प्रारंभिक दो दिनों में 32 हजार 585 स्वास्थ्यकर्मियों ने पहला डोज लिया था। इनमें 16 जनवरी को 18 हजार 122 और 18 जनवरी को 14 हजार 463 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना टीका दिया गया था। दूसरा डोज लेने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ नहीं रही है। समिति के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सप्ताह में मात्र दो दिन ही कोरोना टीका का दूसरा डोज दिया जाना निर्धारित किया गया है। सोमवार व मंगलवार को दूसरा डोज टीकाकरण केंद्रों पर ही दिया जा रहा है, जबकि सप्ताह में चार दिन बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को पहला डोज दिया जाना है। अब आधार नंबर लिया जा रहा समिति के सूत्रों ने बताया कि राज्यभर में कोरोना टीकाकरण के दौरान टीकाकृत कर्मियों का आधार नंबर लिया जाना शुरू कर दिया गया है। समिति द्वारा सभी जिलों को टीकाकरण अभियान के तहत आधार नंबर अनिवार्य कर दिया गया है।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह