संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जन अधिकार छात्र परिषद के छात्रों ने जेपीयू के कुलपति डॉक्टर फारुख अली को शुक्रवार के दिन एक मांगपत्र सौंपते हुए मांग किया है कि विश्वविद्यालय में जो भी पदाधिकारी या कर्मचारी 3 वर्षों से अधिक समय से अपने कुर्सी पर जमे हुए हैं उनका तबादला कर दिया जाए। अपने मांग पत्र में जेपी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने लिखा है कि विश्वविद्यालय में ऐसे पदाधिकारी हैं जो एक ही पद पर लगातार तीन वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं इसलिए इन लोगों पर विधिवत रूप से कानूनी कार्रवाई करते हुए 3 वर्ष से अधिक समय से जो लोग जमे हैं उनको हटाया जाए। मांगपत्र सौंपने वालों में अध्यक्ष पवन गुप्ता, आनंद यादव, प्रतीक यादव, रंजीत सिन्हा, अनिल यादव, रंजीत माझी, बासु विकास, दीपक माझी, पिंटू कुमार एवं अन्य शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा