राष्ट्रनायक न्यूज।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली ने शुक्रवार को नंदलाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर-दाउदपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महाविद्यालय में अनुपस्थित शिक्षक कर्मियों के गैरहाजिर होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। वहींं महाविद्यालय की उपस्थिति पंजी देख भड़क उठे। उन्होंने बताया कि उपस्थिति पंजी के अनुसार कई शिक्षक कर्मी न तो पंजी पर उपस्थिति दर्ज की है न ही औचक निरीक्षण दौरान उपस्थित थे। सभी कर्मियों पर कारणपृच्छा की मांग की गई है। महाविद्यालय में हाजिरी पंजी से गायब रहे शिक्षकों में डॉ कमल जी 18 फरवरी, डॉ भगवान ठाकुर 15 एवं 17 फरवरी, अमृत प्रजापति 18 फरवरी, डॉ दिनेश पाल 12, 13, 15, वहींं अतिथि शिक्षकों में डॉ शम्भू कुमार प्रभाकर 11, 12, 13, 15, 18 फरवरी, रूबी, धनंजय, रमेश 18 फरवरी। जबकि मृत्युंजय कुमार सिंह 17, 18 फरवरी को उपस्थिति पंजी में अपना उपस्थित रहकर हाजिरी नहींं बना पाए जाने से असंतुष्ट कुलपति ने पंजी को जब्त कर कारणपृच्छा मांगी है। वहींं कुलपति ने जब हिंदी शिक्षक डॉ दिनेश पाल से पूछा तो वे सीएल छूटी बताया। जबकि कॉलेज प्रशासन द्वारा किसी भी कर्मी की छुट्टी का आवेदन प्रस्तुत नहींं किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी