पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के मशरक महम्मदपुर एसएच-90 के पास चैनपुर घोघाड़ी नदी पुल के पास हरि मोड़ से देवरियां गांव को जाने वाले मार्ग पर रामघाट गांव में प्राकृतिक वातावरण में खुली हवा में ओपन जिम का विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया गया।उक्त अवसर पर रामकिंकर सिंह ने मंत्रोच्चारण किया तथा समाजसेवी मिंटू सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया।सेवानिवृत्त शिक्षक भरत सिंह ने बताया कि गांव में युवाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पहल कर घोघाड़ी नदी से सटे जमीन भी चयनित किया और इससे प्रकृति की शुद्ध हवा में लोगों को व्यायाम के लिए जिम का लाभ मिल सके उसकी स्वीकृति प्रदान की। इस जिम में सुबह-शाम पेड़ बाहुल्य इस जंगलात क्षेत्र में व्यायाम करने वालों की भीड़ देखने को मिलेगी। इस ओपन जिम में कुछ ही व्यायाम के उपकरण लगाए गए हैं। जिसे बाद में उच्चीकृत करने की योजना है। इस जिम के खुलने से क्षेत्र में व्यायाम को पहुंचने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। प्राकृतिक व्यायाम शाला के अध्यक्ष रविरंजन सिंह ने बताया कि मशरक में ओपन जिम खोलने से यहाँ के लोगों को स्वास्थ्य सुधार और हेवी वेट से मुक्ति मिलेगी। ट्रेनर कुमार सुधांशु भुषण ने कहा कि प्रकृति के हरेक अंग से जोड़ कर यह ओपेन जिम बनाया गया है। इसके बनने से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। और हर साल गावों से सेना और पुलिस में भर्ती के लिए हजारों की संख्या में युवक जाते हैं। लेकिन रनिंग करने के लिए उपयुक्त स्थान नहीं हैं। खेल के मैदानों की स्थिति भी ठीक नहीं है। ऐसे में युवक दलों के लिए रनिंग ट्रैक और ओपेन जिम बनाए गए है। उद्घाटन कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अकाउंटेट जय नरायण, जद यू युवा प्रखंड अध्यक्ष के अनुपम कुमार, जद यू पंश्चिमी पंचायत अध्यक्ष कुमार सुधांशु भुषण,रविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी