- खेल मैंदान को विकसित कराने हेतु बीडीओ ने सांसद-विधायक से आग्रह किया
एकमा (सारण)। सेवा सत्य फाउंडेशन की ओर से समाजसेेेवी स्व. धूपनाथ सिंह की 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बाबू धूपनाथ सिंह सद्भावना ट्रॉफी के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल के मैदान में शुक्रवार को अंतर जिला महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजित हुआ। टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त महिला फुटबॉलरों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट मैच का फीता काटकर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोरंजन कुमार सिंह धूमल ने किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद हुआ। आगत अतिथियों का स्वागत पूर्व जिला पार्षद जगमोहन सिंह व आयोजक भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक डॉ अरविंद आनंद ने किया। टूर्नामेंट के फाइन मैच में आरएलवी स्पोर्ट्स एकेडमी मैरवा (सिवान) की टीम ने एक गोल से वूमन फुटबॉल क्लब गोपालगंज को हराया। इसके पहले एकमा नगर पंचायत बाजार में गाजे-बाजे के साथ महिला फुटबॉलरों द्वारा सद्भावना मार्च निकाला गया। खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार व कप का वितरण बीडीओ डॉ कुन्दन, सिवान सांसद प्रतिनिधि आशुतोष कुमार सिंह, राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, लोजपा नेता कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना, माकपा नेता अरुण कुमार, जदयू नेता ब्रजेंद्र कुमार सिंह उर्फ भवानी मुन्ना द्वारा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। बीडीओ डॉ कुन्दन ने महिला खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में आगे रहने हेतु अग्रसर रहने की बात कही। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से ब्लॉक मुख्यालय स्थित खेल के मैदान को विकसित करने हेतु विकास मद से धनराशि उपलब्ध कराकर क्षेत्रीय नागरिकों सहित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु आग्रह किया।
इस अवसर पर सुनील रस्तोगी, प्रो अजीत कुमार सिंह, लोक गायक आलम राज, कृष्णा कुशवाहा, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, विभूति नारायण तिवारी, सुनील सिंह, अमित कुमार सिंह, मदन गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा