एकमा (सारण)। जानकी एजुकेशनल एण्ड सोशल ट्रस्ट हंसराजपुर के तत्वावधान में नगर पंचायत एकमा बाजार में स्थित न्यू लाईफ क्लिनिक परिसर के सभागार में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, डॉ पंकज कुमार यादव, डॉ राजीव कुमार, डॉ केडी यादव, डॉ आरके यादव, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शैलेश कुमार आदि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम द्वारा क्षेत्र के लगभग 155 लोगों की नि:शुल्क मधुमेह, अस्थमा, बल्डप्रेशर, हिमोग्लोबीन, यूरिक एसिड, हड्डियों व जोड़ों के दर्द, सर्दी-जुकाम के अलावा नेत्र परीक्षण व अन्य मौसमी बीमारियों की जांच कर दवाएं दी गई। इस अवसर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी में आयोजक डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव ने कहा कि इन दिनों कोविड-19 से बचाव हेतु सीएचसी में टीकाकरण चल रहा है। यह ठीक पूरी तरह से सुरक्षित है। किसी तरह के अफवाहों से बचना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आम नागरिकों हेतु टीकाकरण की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस व फेस मास्क सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी। शिविर के आयोजन में रंजीत कुमार सिंह, ईश्वर दयाल सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव, प्रो अजीत कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, कुमार ऋषिकेश, सुमन कुमार, प्रमोद मिश्रा, धनंजय कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि