तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के डेवढ़ी व टीकमपुर गांव में 29 विद्युत उपभोक्ताओं का कनेक्शन शुक्रवार को काट दिया गया। विद्युत आपूर्ति परिक्षेत्र तरैया के विद्युत कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि इन सभी विद्युत उपभोक्ताओं के ऊपर विभाग का लगभग तीन लाख 17 हजार रुपये विद्युत शुल्क बकाया है। बार-बार निर्देशित करने के बाद भी ये लोग विद्युत शुल्क जमा नहीं कर रहे थे। जिस कारण इनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। उन्होंने बताया कि डेवढ़ी निवासी गनरावती देवी, विजय मांझी, रामजी महतो, शिव कुमारी, शैख लाल मांझी, राकेश मांझी, नरेश मांझी, कौशल्या देवी, दिलीप साह, मुन्नी देवी, चंदेश्वर मांझी, हरिशंकर मांझी, शंकर साह, राजकुमार साह, रामेश्वर प्रसाद, ललन राय, पुण्य कांति देवी, शैलेंद्र राय, सोना लाल राय, फुलवंती देवी, टीकमपुर निवासी मंजू देवी, रामबाबू पासवान, तारा देवी, राजकुमारी देवी, बबन मांझी, राजेश मांझी, अजीत मांझी, पारस मांझी का विद्युत कनेक्शन काटा गया है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि बिना विद्युत शुल्क जमा किए अगर पुनः विद्युत का उपभोग करते पाये गये तो इनके ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ किए गए कार्रवाई से अन्य उपभोक्ताओं में हड़कंप व्याप्त है। जेई श्री कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि जिनके जिनके पास विद्युत शुल्क बकाया है वे शीघ्र जमा करा दें। अन्यथा उनके खिलाफ भी विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी