राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर स्थानीय लोगों की समस्याओ को सुना,व निष्पादन भी किया। इस दौरान सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हु की पश्चिम बंगाल की स्थितबदल रहा है, ग्राउंड लेवल पर बड़ी संख्या में भाजपा के सदस्य बने हुए है,हर हाल में वहा भाजपा की सरकार बनेगी। इन्होंने बिहार सरकार के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में बिहार सरकार बहुत बढ़िया कार्य कर रही है।चाहे स्वास्थ्य बिजली सड़क पानी कोई भी क्षेत्र हो चारो तरफ बिकाश नजर आ रही है। इन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कहना चाहता हु की दो साल के अंदर मुख्यमंत्री राहत कोष से निजी हो या सरकारी अस्पताल, केवल सारण जिला में 7 करोड़ रुपया गरीब लोगो को उपचार के लिए मिला, इसके लिए इन्होंने बिहार सरकार व स्वास्थ्य मंत्री को बधाई दी है।इन्होंने कहा कि सारण जिला गैस पाइप लाइन बिछना शुरू हो चुका है। लोग आवेदन देना शुरू कर चुके है। लोगो के बीच 25 हजार गैस कनेक्शन देने की तैयारी चल रही है, सर्वेक्षण का कार्य तेजी से शुरू है। नल जल की तरह सीधे गैस पाइप लाइन से आपके किचेन के घरों में कनेक्शन पहुचेगी।इस दौरान स्थानीय बिधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह, राकेश सिंह, कामेश्वर ओझा, पूर्व मुखिया ओम सिंह समाजसेवी कुलदीप महासेठ, राणा प्रताप सिंह, दीपक सिंह, संजीव सिंह, अभिषेक सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा