- छात्र छात्राओं ने कुलपति से ग्रामीण क्षेत्र के इस माह बिद्यालय में पीजी व बीसीए की पढ़ाई की मांग किया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। जय प्रकाश विश्व बिद्यालय के कुलपति प्रो फारुख अल्ली ने शनिवार को एच आर कॉलेज अमनौर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने महाविधालय में चल रहे वर्ग कक्ष में प्रवेश कर वर्ग कक्ष का निरीक्षण किया, प्रध्यापक द्वारा पढ़ाये गए विषयो को छात्रों की कॉपी लेकर देखा, उपस्थित छात्र छात्राओं से भी कुलपति ने बात किया। उन्होंने कहा कि पठन पाठन के दौरान हर दिन अपने कॉपी पर दिनांक व शिक्षकों का नाम अवश्य लिखे जिससे पता चले कि यह किसने पढ़ाया है। छात्रों को नियमित रूप से क्लास करने की बात कही।इस दौरान छात्र छात्राओं ने कुलपति से महाविधालय में बीसीए व पीजी की पढ़ाई शुरू करने का आग्रह किया।इसके बाद प्रयोगशाला वर्षो से टूटे हुए बाउंड्री वाल,शिक्षकों की उपस्थिति पुस्तिका,साफ सफाई,को भी देखा।निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए,वर्ग संचालित होते दिखा, निरीक्षण के पश्चात कुलपति प्रो फारुख अल्ली ने कहा कि परीक्षा के दौरान भी हमलोगों ने महाविधालय में पढ़न पाठन जारी रखा,सुबह सात बजे से नौ बजे तक कक्षा संचालित हो रही है, यह सबसे बड़ी उपलब्धि है।एक सप्ताह के अंदर बाउंड्री वाल के निर्माण हो जायगी,पीजी व वीसीए की पढ़ाई अगले सेशन से रेगुलर मॉड में शुरू करने का आश्वासन दिया।साथ ही कहा कि पहले शिक्षकों की आभाव में कक्षा संचालित नही हो पा रही थी,अब हर विषयो की पढ़ाई के लिए प्रध्यापको की समायोजन किया जाएगा,जिससे किसी विषय के पढ़न पाठन रिक्त नही रहेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा