संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनयापुर (सारण)। कराह पंचायत के पूर्व मुखिया तुफैल खान ने स्थानीय विधायक केदार नाथ सिंह के बनियापुर स्थित आवास पर शनिवार को राजद की सदस्यता ग्रहण कर लिया। समर्थकों के साथ श्री खान को राजद में शामिल कराते विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि राजद में हम तुफैल खान के साथ शामिल सभी साथियों का दिल से स्वागत करते है।राजद ने हर वर्ग हर समाज का आदर सम्मान समान रूप से दिया है। राजद कार्यकर्ताओ की पार्टी है। जहाँ सभी कार्यकर्ताओं को समान रूप से सम्मान दिया जाता है। सभी कार्यकर्ताओ को फूलमाला पहनाकर विधायक ने पुरजोर स्वागत किया।जहाँ तुफैल खान ने राजद में शामिल होंते खुशी का इजहार करते हुए कहा कि भाजपा में अल्पसंख्यक समाज के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है।वही जिला राजद प्रवक्ता हरे लाल यादव ने कहा कि भाजपा में दलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा, पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता व नेता को पोस्टर बॉय से ज्यादा नही समझा जाता। मौके पर प्रखड राजद अध्यक्ष उमा शंकर साह, कन्हैया पहलवान, वीरेंद्र सिंह बाबा, जिला पार्षद प्रतिनिधि मो परवेज अख्तर, मेराज खान, मनोज सिंह, राणा सिंह, राजू सिंह, शिवनाथ यादव बिर बहादुर राय सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा