संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षा के तीसरे दिन सारण जिले में एक परिलशार्थी को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया है। शनिवार को छपरा सदर अनुमंडल में 31764।परीक्षार्थी प्रथम पाली में थे जिसमें 31098 उपस्थित हुए तथा 666 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं सोनपुर अनुमंडल में प्रथम पाली में 3185 परीक्षार्थियों में 3150 परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 35 अनुपस्थित। मढ़ौरा अनुमंडल में 5844 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 5792 उपस्थित रहे तथा 52 अनुपस्थित रहे। इस तरीके से प्रथम पाली में जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या40793 थी जिसमें 40040 उपस्थित हुए तथा 75 3 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली के परीक्षा में सदर अनुमंडल में 31383 परीक्षार्थियों में से 30748 उपस्थित रहे तथा 635 अनुपस्थित रहे एवं कदाचार के आरोप में एक को निष्कासित किया गया। सोनपुर अनुमंडल में 3296 परीक्षार्थियों में उपस्थित 3249 तथा 47 अनुपस्थित रहे। मढ़ौरा अनुमंडल में 5663 परीक्षार्थियों में से 5602 उपस्थित तथा 61 अनुपस्थित रहे। इस तरीके से जिले में तीनों अनुमंडल में द्वितीय पाली में 40342 परीक्षार्थियों में से 39599 उपस्थित रहे 743 अनुपस्थित हुए तथा द्वितीय पाली में एक परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा