- बनियापुर के विभिन्न पंचायतों के लगभग 660 खिलाड़ियों को जर्सी, बल्ला विकेट और, बॉल प्रदान किया गया
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। ग्रामीण परिवेश में प्रतिभा की कोई कमी नही है। बस जरूरत है तो उसे निखारने की। जिसके लिये स्थानीय स्तर पर भी तमाम संसाधन उपलब्ध है। उक्त बातें बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने रविवार को प्रखण्ड के सतुआ पंचातय स्थित राधे कृष्ण क्रीड़ा मैदान में स्थानीय खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कही। वही मंच पर उपस्थित आरा के विधानपार्षद राधाचरण सेठ ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हार-जीत की परवाह किये बिना लगातार अभ्यास करते रहिये।साथ ही अपने खेल प्रतिभा को निखार कर देश और प्रदेश स्तर पर अपने गांव और समाज की पहचान स्थापित करे। वही थानाध्यक्ष रितेश मिश्र ने खिलाड़ियों से पूरी ईमानदारी और लगन के साथ अनुशासन में रहकर लगातार खेल में भाग लेने की अपील की गई।साथ ही प्रत्येक खेल में कुछ बेहतर करते रहने की सलाह दी गई। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मुखिया पार्वती देवी और मुखिया प्रतिनिधि सुरेश कुमार साह के सौजन्य से किया गया। जहाँ पंचायत अंतर्गत 60 टीम के 660 खिलाड़ियों को जर्सी, बल्ला विकेट और, बॉल देकर विधायक केदारनाथ सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह एवं अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। जहाँ सम्मान पाकर खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे।इस दौरान खेल से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जहाँ सही जवाब देने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि प्रदान की गई। वही उपस्थित तमाम अतिथियों को बुके,शॉल एवं मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सह समाजसेवी शमीम अख्तर के द्वारा किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया सुरेश साह, समाजसेवी जमादार यादव, सरेया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार, बनियापुर मुखिया नागेंद्र प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष रजनीश यादव,मानवाधिकार जिलाध्यक्ष अनन्त कुमार सोनी, राजद नेता राजेश कुमार यादव,पूर्व प्रमुख बीरेन्द्र सिंह बाबा, जिलापार्षद प्रतिनिधि बिजेंद्र सिंह, राणा सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा