- यदुवंशी राय संस्थान द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप के साथ दवा भी किया गया वितरण
- जिला के सभी प्रखंडों में लगेगा स्वास्थ्य जांच शिविर: विधायक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। अमनौर प्रखंड के सराय बक्स में स्थित महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय और संत श्रीधर दास जी महाराज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कैम्प का उद्घाटन किया। संबोधन करते हुए विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता नहीं है।इसलिए यदुवंशी राय स्वास्थ्य जांच शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज जिला के हरेक प्रखंड में किया जा रहा है।संत श्रीधर बाबा ने कहा कि स्वास्थ्य इंसान ही स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकता है।इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का स्वस्थ रहना आवश्यक है। राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख सुनील राय ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा पहल है।गांव में लोग चिकित्सकीय अभाव के कारण बीमार रहते हैं।पीएमसीएच के डॉ हिमांशु कुमार ने बताया कि नियमित स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए। रालोसपा नेता राहुल सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सभी गरीब और पिछड़ो को लाभ मिलेगा।छात्र नेता राहुल कुमार यादव ने कहा कि श्रीधर बाबा एवं विधायक द्वारा बहुत ही अच्छी पहल का आयोजन किया गया है।संत श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने कहा कि श्रीधर बाबा आँख अस्पताल द्वारा जिले से मोतियाबिंद को समाप्त करने का लक्ष्य है। पीएमसीएच के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉहिमांशु कुमार रांची रिम्स के रितेश कुमार डॉ प्रभु यादव डॉ डीएस कुमार,डॉ राकेश कुमार समेत अन्य चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच किया। मौके पर रंजीत राय मुखिया रणधीर यादव चंदन त्यागी कुश कुमार विपुल कुमार दीपक कुमार हरीश कुमार रोहित कुमार,चन्दन कुमर समेत अन्य लोगों ने भरपूर सहयोग किया।
हृदय रोग,गैस, दर्द और आंख का हुआ जांच:
सराय बॉक्स श्रीधर बाबा के मठिया पर आयोजित हेल्थ चेकअप कैम्प में हिर्दय रोग, गैस दर्द, सर्दी खाँसी और आंख के 445 मरीजों का नि:शुल्क जांच किया गया। साथ ही दवा वितरण भी की गई। अस्पताल प्रशासन द्वारा मोतियाबिंद के चयनित मरीजों का नि:शुल्क लेंस लगाकर ऑपरेशन किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा