नगरा (सारण)- : प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के कोरेया गांव में पुलिस एवं सूरत की कम्पनी सूर्या इंटरप्राइज के सी ई ओ अनूप कुमार सिंह उर्फ दीनदयाल के सहयोग से करीब 200 जरूरतमंदों को राहत सामग्री का पैकेट उपलब्ध कराया गया। बताते चलें कि कोरोनावायरस से बहुत से परिवार भुखमरी के कगार पर चले गए हैं । इन परिवारों को राहत देने के लिए चिन्हित करते हुए करीब 200 परिवारों को राहत सामग्री का पैकेट कोरेंयाँ गाँव निवासी दीनदयाल के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया। जिसमें एक पैकेट में 4 किलो चावल, आटा 4 किलो, आलू प्याज 2 किलो,दाल एवं नमक 1 किलो, हरा सब्जी एक किलो था।इन सामग्रियों को देने से पहले सभी के हाथों को सैनिटाइजर से सेंटनाइज्ड किया गया। बता दें कि यह राहत सामग्री कोरेंयाँ गाँव निवासी अनूप कुमार सिंह उर्फ दीनदयाल ने दी थी जिसे खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह द्वारा सोशल डिस्टेन्स रखते हुए वितरित किया गया। साथ ही लायन्स क्लब खैरा के अध्यक्ष डॉ कामेश्वर राय ने मास्क का वितरण किया। इस कार्य मे लायन्स क्लब खैरा के अध्यक्ष डॉ कामेश्वर राय, सूर्या इंटरप्राइज के हरेश्वर सिंह,दिव्या पटेल, रिंकू झा, ई नीतेश कुमार ,बासुदेव सिंह आदि ने सहयोग किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा