- कुलपति ने किया यू एम आई एस एवं आईटी सेल का निरीक्षण
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा रविवार के दिन विश्वविद्यालय के यू एम आई एस तथा सर्टिफिकेट सेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रविवार को भी विभागों में कार्य हो रहे थे। कुलपति ने इस दौरान कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया कि जितने भी पेंडिंग सर्टिफिकेट हैं सबका काम यथाशीघ्र निपटा दिया जाए। कुलपति ने स्वयं निरीक्षण के दौरान पाया कि पेंडिंग सर्टिफिकेट का प्रिंटिंग हो रहा था। गौरतलब है कि कुलपति की आने के पहले बहुत से सर्टिफिकेट का कार्य पेंडिंग पड़ा हुआ था जिससे छात्र भटक रहे थे। अब वह कार्य पटरी पर आ गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए ताकि एक दो दिन के अंदर ही स्नातक नामांकन का तृतीय लिस्ट जारी करना है। बताते चले कि स्नातक नामांकन के तृतीय लिस्ट जारी करने का मोनेटरिंग कुलपति स्वयं कर रहे है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी कुलसचिव डॉ आर पी श्रीवास्तव सीसीडीसी प्रोफेसर हरीशचंद्र, डॉ धनंजय आजाद, इंजीनियर प्रमोद सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा