पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। प्रखंड के बाजार क्षेत्र में अवस्थित बाबा बासुदेव सिंह मेमोरियल डिग्री काॅलेज और बासुदेव सिंह बीएड कालेज का शनिवार को जय प्रकाश विश्व विद्यालय छपरा के कुलपति प्रो.फारूख अली ने निरीक्षण किया। मौके पर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, प्राचार्य रामबाबू सिंह समेत कालेज प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे। कुलपति प्रो फारूख अली ने पूरे परिसर का घूम घूम कर जायजा लिया और विभागवार विषयों के क्लास का जायजा लिया साथ ही डिग्री कालेज और बीएड कालेज परिसर में बुनियादी सुविधाओं जैसे कमरा, पीने का पानी, शौचालय खेल का मैदान जैसे सुविधाओं का भी अवलोकन किया।वही कालेज में पढाई के दौरान उपलब्ध छात्रों से भी सवाल जबाव किए जिसका जबाब छात्रों द्वारा दे दिया गया। मौके पर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने बताया कि बीते सप्ताह पहले डिग्री कालेज में हर वर्ष नामांकन से वंचित रह जाने वाले छात्रों के लिए सीट बढ़वाने और सत्र शुरू करवाने की मांग की थी।उसी संदर्भ में कुलपति महोदय द्वारा डिग्री कालेज और बीएड कालेज का निरीक्षण किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी