पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। सारण पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत लगातार आयोजित कार्यक्रम के माध्य्म से जागरूकता फैलाने की पहल जारी है, सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम एवं निर्धारित तिथि के अनुसार मशरक थाना क्षेत्र में तैयारी प्रारंभ कर दी गई है जो 22 फरवरी से शुरू होंगी जो 26 फरवरी तक चलेंगी। आयोजित कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा थानाध्यक्ष द्वारा जारी की गई है।थाना क्षेत्र के अलग-अलग निर्धारित कार्यक्रम के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित कर दी गई है।थानाध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि 22 को थाना परिसर में स्कूली छात्राओं की पेंटिंग प्रतियोगिता जिसमें बाल विवाह,दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों एवं शराब बंदी,कोरोना जैसें विषयों को लेकर पेंटिंग आयोजित की गई। 23 को थाना क्षेत्र से गुजर रही एसएस 73 एवं एस एच-90 पर ट्रैफिक रोड सेफ्टी कार्यक्रम, 24 को थाना परिसर में ही जनसंवाद गोष्टी के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जाएंगी, 25 को लोक मान्य उच्च विद्यालय राजापट्टी खेल मैदान में पुलिस और पब्लिक के बीच मैच जबकि पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन 26 फरवरी को वृक्षारोपण और पुलिस सप्ताह के दौरान विभिन्न मामलों में पुलिस को सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। बेहतर पुलिसिंग व आमजन से कुशल व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारी को भी सम्मानित किया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी