छपरा (सारण)- : भारत स्काउट और गाइड के द्वारा लॉक डाउन के दौरान संचालित प्रॉजेक्ट में देश के अन्य राज्यों की भांति बिहार के स्काउट,गाइड, रोवर,रेंजर,स्काउट शिक्षक और शिक्षिका भाग ले रहे है। इस ऑन लाइन प्रोजेक्ट संकल्प में ,स्वास्थ्य और कल्याण विषय मे – रिच आउट,स्टे होम,हैंड वास,विजिबिलिटी ,पर्यावरण और स्थिरता विषय मे -हाउ लॉंग यूनिट इट इज गॉन, प्लास्टिक टर्नर चैलेंज,गो ग्रीन,गोओगेनिक, अर्थ आवर विषय मे वायस फॉर द प्लान,वर्चुअल कैम्प फ़ायरगेम एंड नाइट,डिनर इन द डार्क,डिजिटल स्काउटिंग गाइडिंग विषय मे स्पेशल ज्योति,ई लर्निग वीडियो ट्यूटोरियल तथा बेविनायर में ऑन लाइन भाग ले रहे है।इस प्रतियोगिता में भारत स्काउट और गाइड सारण के स्काउट,गाइड,रोवर,रेंजर तथा शिक्षक भाग लेते हुए प्रमाणपत्र अर्जित कर रहे है।इसी कड़ी में भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा 9 अप्रैल से ऑन लाइन यूथ फोरम भी आयोजित किया गया जिसमें बिहार के तरफ से 2 रोवर और 2 रेंजर ने भाग लिया जिसमे सारण के तरफ से 1 रोवर तरुण प्रकाश तथा 1 रेंजर प्रीति कुमारी ने एवम बेतिया से रिवर हिमांशु कुमार,भागलपुर से रेंजर नीति प्रिया ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ स्काउट मुभमेन्ट,भारत स्काउट और गाइड के डायरेक्टर आदि ने अपने संबोधन में युवाओं को लॉक डाउन तथा कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी लोगो को घर से ही सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने तथा स्काउटिंग क्रियाकलाप के तहत घर के आस पास के जरूरतमंद लोगों,जानवरो की सहायता करने तथा पेड़ पौधों का ख्याल रखने की सुझाव दिए।।उक्त जानकारी भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त स्काउट आलोक रंजन ने दी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी