मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर रविवार की शाम मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस गश्ती दल में दारोगा बिनोद सिंह,दारोगा अरविंद शर्मा ने दल बल और चौकिदारो के साथ गांव वालों की मदद से घायल ट्रक चालक को क्षतिग्रस्त ट्रक से निकालकर मशरक पीएचसी में भर्ती कराया जहां घायल चालक की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी के पास अल्लेहपुर गांव निवासी महेश राय के 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार यादव के रूप में हुई। मामले हैं कि घायल चालक ट्रक बीआर04एन- 8005 राजापट्टी कोठी से लेकर गिट्टी लोड करने गया जा रहा था वही छपरा की तरफ से गोपालगंज जा रहा बालू लदा ट्रक यूपी-53टी एफटी-0135 जा रहा तभी कर्ण कुदरिया गांव में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें खाली ट्रक चालक घायलावस्था में ट्रक में सी फस गया और दूसरे ट्रक का चालक फरार हो गया।
पुलिस द्वारा गांव वालों की मदद से उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने चालक की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर थाना पुलिस ने दोनों सड़क को सड़क से हटाकर आवागमन चालू कराया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि