मेडिकल कैम्प: निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 500 से ज्यादा लोग हुएं लाभान्वित
मानव सेवा से बढ़कर समाज में दूसरी कोई सेवा नही: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
मशरक प्रखंड क्षेत्र के गंगौली पंचायत के खैरनपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को छपरा, सिवान के चिकित्सकों की टीम ने स्थानीय भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री रविरंजन सिंह उर्फ मंटू की देखरेख में मेडिकल जांच कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 522 मरीजों ने अपना मेडिकल जांच कराया। कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,बहरौली मुखिया अजीत सिंह, दक्षिणी प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद,उतरी मंडल अध्यक्ष सुनिल सिंह, किसान मोर्चा महामंत्री रविरंजन सिंह उर्फ मंटू ने मेडिकल कैम्प में मरीजों की जांच की शुरुआत करायी।शिविर में आने वाले रोगियों की जांच के लिए करीब एक दर्जन चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें। उन्हाेंने रोगियों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की। शिविर के बारें में जानकारी देते हुए आयोजक रवि रंजन सिंह उर्फ मंटू ने बताया कि क्षेत्र में आम लोगों की सेवा के लिए निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें ग्रामीण इलाकों के लोग छोटी सी छोटी बीमारियों की जांच-पड़ताल कर समय रहते डॉक्टरों से परामर्श कर स्वास्थ्य लाभ लिया हैं।इस दौरान ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड सूगर, मेडिसिन व अन्य रोगों के रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई।। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि रविरंजन सिंह उर्फ मंटू द्वारा गांव में फ्री मेडिकल कैम्प लगाना समय की जरूरत है इससे शहरों से दूर गरीब और असहाय परिवार अपना इलाज आसानी से कर सकते हैं।वही भाजपा प्रखंड़ अध्यक्ष बीरबल प्रसाद ने बताया कि पंचायत के लोगों की अच्छे स्वास्थ्य के लिए जांच कैम्प लगाया गया।जिसके लिए आयोजक को वे तहे दिल से धन्यवाद कहते हैं। मौके पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सभी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण से शहर तक के लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए इस तरह के आयोजन लोगों के हित में है। वही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की जनता के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड से 5 लाख प्रतिवर्ष इलाज कराने की योजना जनता के लिए लाभकारी हैं। कोरोना वैक्सीन में हमने पूरे संसार में डंका बजा भारत की जनता को निःशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने आस पास के इलाकों की जनसमस्याएं रखी जिस पर सासंद श्री सिग्रीवाल ने समाधान करने का भरोसा जताया। बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने मेडिकल कैम्प के आयोजक को तहे दिल से आभार व्यक्त किया जिसके चलतें ग्रामीण इलाकों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ वही इस तरह से वैसे लोग लाभान्वित हुएं हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण