अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारा टक्कर, घायल पीएमसीएच रेफर

गंभीर घायल युवक के जीवन के रक्षक के रूप में पहुंचे थानाध्यक्ष
मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही ग्रामीण बैक के पास शनिवार की मध्य रात्रि में अनियंत्रित ट्रक और मोटरसाइकिल सवार की टक्कर हो गयी जिसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। रात्री में आवागमन कम होने पर घायल सड़क किनारे बेहोश पड़ा था तभी थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंच घायल युवक को आनन फानन में इलाज के लिए के पीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने युवक की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। चिकित्सक डॉ श्री भारती ने बताया कि युवक के सर पर गहरा जख्म और एक हाथ,पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर रेफर कर दिया गया है। थाना पुलिस ने घायल की तलाशी की तो उसकी पहचान सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खेरवा गांव निवासी कृष्णा पर्वत के 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पर्वत के रूप में हुई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने थाना पुलिस की मदद से इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले गये।मामले में परिजनों ने बताया कि घायल की मशरक तरैया रेलवे ढाला के पास चाय लिट्टी की दुकान हैं उसी दुकान से वह घर गया था वही से वापस दुकान आने के दौरान ट्रक ने धक्का मार दिया। वही मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रहीं हैं।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि