कोरोना वायरस: सीवान के क्वारेंटाइन सेंटर में व्यक्ति की मौत, निगेटिव आई थी जांच रिपोर्ट
सीवान। सारण प्रमंडल के सीवान में क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गये एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। इसके बाद सीवान सहित आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार सीवान शहर के बबुनिया मोड़ स्थित होटल डीलू में बने क्वारेंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार का निवासी है। पंजवार सीवान में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का हॉटस्पॉट गांव है। मृतक पंजवार निवासी ओमान से आए कोरोना संक्रमित युवक का रिश्ते में चाचा लगता था। ओमान से आये इसी युवक ने गांव के 23 लोगों को संक्रमित कर दिया था, हालांकि अभी 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव हो गई है। व्यक्ति की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सीवान जिला प्रशासन की माने तो इस व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसे सिर्फ एहतियात के तौर पर क्वारेंटाइन के लिए होटल में रखा गया था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर है सबकी नजर
क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गये मृतक की उम्र 52 वर्ष है जो शारीरिक रूप से बीमार था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की वजह क्या है। जानकारी के अनुसार मृतक का कोरोना की जांच हुई थी, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उसे सीवान के डी इलू होटल में 14 दिन के लिए रखा गया था। मंगलवार की रात अचानक 12 बजे उसकी तबियत खराब हुई। इसके कुछ समय के बाद मृत्यू हो गया। होटल में रह रहे उसके परिजनों ने देखा और मौत की सूचना प्रशासन को दी। प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम सिवान सदर अस्पताल में करा दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस व्यक्ति के मौत का वजह क्या है। मालूम हो कि सीवान में अब तक 29 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसमें सबसे ज्यादा 23 कोरोना संक्रमित पंजवार गांव के हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल