अखिलेश कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखण्ड के कोपा थानाक्षेत्र के बनकटा गांव में चल रहे सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में सोमवार को मंडप परिक्रमा करने के लिए महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी।कुशीनगर से आये विद्वान पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा शुरू किया गया। यज्ञ स्थल पर विशाल मेला भी लगा है। शाम में प्रियंका द्विवेदी का प्रवचन कार्यक्रम आयोजित है।यज्ञ समिती के सदस्य लक्षमन तिवारी,जगनारायण साह,मंकेश्वर यादव,पवन तिवारी,अर्जुन ठाकुर,विष्णुदेव यादव,शैलेश यादव रवि तिवारी ओमप्रकाश तिवारी मनु तिवारी बागेश्वरी तिवारी रामाधार तिवारी अनिल साह विधा साह सुगा राय जतुली राय वकील यादव राजा बाबू राकेश तिवारी कन्हैया तिवारी धर्मेंद्र तिवारी कामेश्वर तिवारी मनकेश्वर तिवारी दहारी ने बताया कि यज्ञस्थल पर भक्तों की जुट रही है।


More Stories
“महिला संवाद” के सफल आयोजन को ले जीविका द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित
16 अप्रैल को लगेगा नियोजन मेला, Sales Executive पद पर होगा बहाली
उद्योग विभाग में 50-50 के बैच में सभी लाभार्थियों को दिया जा रहा है 6 दिनों का प्रशिक्षण