संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षा के 5 वे दिन सारण जिले में 2 परीक्षार्थी को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया है। सोमवार को छपरा सदर अनुमंडल में 31736।परीक्षार्थी प्रथम पाली में थे जिसमें 31069 उपस्थित हुए तथा 667 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं नकल के आरोप में एक का निष्कासन हुआ।वहीं सोनपुर अनुमंडल में प्रथम पाली में 3182परीक्षार्थियों में 3146 परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 36 अनुपस्थित। मढ़ौरा अनुमंडल में 5839 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 5787 उपस्थित रहे तथा 52 अनुपस्थित रहे। इस तरीके से प्रथम पाली में जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या40757 थी जिसमें 40002 उपस्थित हुए तथा 75 5 अनुपस्थित रहे तथा एक निष्कासित हुआ। वहीं द्वितीय पाली के परीक्षा में सदर अनुमंडल में 31379 परीक्षार्थियों में से 30718 उपस्थित रहे तथा 652 अनुपस्थित रहे एवं कदाचार के आरोप में एक को निष्कासित किया गया। सोनपुर अनुमंडल में 3295 परीक्षार्थियों में उपस्थित3248 तथा 47 अनुपस्थित रहे। मढ़ौरा अनुमंडल में 5666 परीक्षार्थियों में से 5604 उपस्थित तथा 62 अनुपस्थित रहे। इस तरीके से जिले में तीनों अनुमंडल में द्वितीय पाली में 40331परीक्षार्थियों में से 39570 उपस्थित रहे 761 अनुपस्थित हुए तथा द्वितीय पाली में एक परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण